हरदा
टिमरनी छिदगांव रोड़ पर मिश्रा पेट्रोल पंप के पास खाद यूरिया से भरे रोड़ किनारे खडे ट्रक को रेत से भरे डम्फर ने पीछे से मारी टक्कर, खाद भरा ट्रक रोड़ से नीचे खेत मे पलटा।डम्फर ने सामने से आ रहे सोयाबीन भरे अन्य ट्रक को भी मारी टक्कर।घटना सुबह 4बजे जे लगभग की।
पुलिस के पहुंचने से पहले ही तीनो वाहनों के ड्राइवर हुए रफूचक्कर।कोई घायल नही मिला।पुलिस कर रही जांच।पुलिस ने आवागमन कराया सुचारू।
टिमरनी थाने क्षेत्र का मामला।
