विधानसभा निर्वाचन हेतु पेट्रोल डीजल सप्लाय के लिए पम्प अधिग्रहण के निर्देश।

506 Views

 देवास। कलेक्टर एवं जिला‍ निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने विधानसभा निर्वाचन-2018 में निर्वाचन प्रक्रिया अंतर्गत संलग्न वाहनों को पेट्रोल एवं डीजल की व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए 7 पेट्रोल/डीजल पंपों का अधिग्रहण कर मांग अनुसार पेट्रोल/डीजल प्रदाय करने आदेश जारी किए हैं।

इनमें लक्की फ्यूल स्टेशन शंकरगढ़ बायपास रोड देवास, समृद्धि सेल्स इटाव देवास, कंचन फ्यूल इटावा देवास, महाशक्ति फ्यूल लोहारपीपल्या इंदौर देवास, जैन पेट्रोलियम जेतपुरा देवास, हीरा इंटरनेशनल मक्सी रोड बीएनपी देवास, स्टेंडर्ड ऑयल जेतपुरा देवास शामिल है। उक्त सभी पेट्रोल/डीजल पंपों के संचालकों को आदेशित किया गया है कि वे चुनाव के दौरान पेट्रोल एवं डीजल का पर्याप्त स्टॉक बनाए रखेंगे तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जिला आपूर्ति अधिकारी देवास तथा संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार को उनकी मांग के अनुरूप पेट्रोल/डीजल उपलब्ध कराएंगे। यदि  उनके द्वारा समय पर इन्डेड रसीद या पीओएल देने से इंकार किया जाता है तो ऐसी स्थिति में उनके विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाकर अनुज्ञप्ति निलंबित/निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी। जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »