देवास, 22 अक्टूबर 2018/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने विधानसभा निर्वाचन-2018 के अंतर्गत मतपत्र वितरण एवं मतदान पश्चात ईवीएम (बीयू, सीयू एवं वीवीपेट) स्ट्रांग रूम में जमा करने के लिए अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी/कर्मचारीगण नोडल अधिकारी एवं स्ट्रांग रूम प्रभारी के अधीनस्थ कार्य करेंगे। सभी अधिकारी/कर्मचारी विधानसभा क्षेत्रवार पंजी एवं अन्य दस्तावेज का संधारण करेंगे।
जारी आदेश अनुसार विधानसभा क्षेत्र देवास के लिए सहायक कोषालय अधिकारी सत्यनारायण शर्मा, सहायक ग्रेड-2 जिला कोषालय दिलीप कुमार उपाध्याय, सहायक ग्रेड-2 जिला कोषालय सुरेशचंद्र चंद्रवंशी, जिला कोषालय के पिंकेश नागर, मप्र ग्रामीण विकास सड़क पिरयोजना के राजू धमाले तथा रविंद्र चौहान की ड्यूटी लगाई है।
सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र के लिए जिला पेंशन कार्यालय के सहायक पेंशन अधिकारी परमानंद किरावर, जिला शिक्षा केंद्र देवास के लेखाधिकारी विनीता सोलंकी, सहायक ग्रेड-2 जिला कोषालय रितेश उईके, सहायक ग्रेड-3 जिला कोषालय संतोष चौधरी, नगर एवं ग्राम निवेश देवास के सूरज अहिरवार, जिला चिकित्सालय के राकेश मारे तथा मप्र ग्रामीण विकास सड़क परियोजना अखिलेश जायसवाल की ड्यूटी लगाई है।
हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र के लिए जिला पंचायत के लेखाधिकारी आशुतोष शर्मा, जिला कोषालय के सहायक ग्रेड-3 रामचंद्र गव्हाड़े, सहायक ग्रेड-2 महिला एवं बाल विकास विभाग श्री पंवार, जिला कोषालय के राजेश गौड़ खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपेंद्रप्रतापसिंह कौरव की ड्यूटी लगाई गई है।
बागली विधानसभा क्षेत्र के लिए सहायक पेंशन अधिकारी राहुल बगवार, कृषि विभाग के तकनीकी सहायक नितिश यादव, सहायक ग्रेड-2 जिला कोषालय अजय टोककर, जिला समन्यक जन अभियान परिषद सीताराम देवड़ा, सीएमएचओ कार्यालय देवास भूपेंद्र पांचाल तथा पशु चिकित्सा सेवाएं देवास के दिलीप की ड्यूटी लगाई गई है।
खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के लिए सहायक कोषालय अधिकारी गुंजन तेजावत, सहायक पेंशन अधिकारी रेखा रेशवाल, सहायक ग्रेड-2 जिला कोषालय सुशील शर्मा, तकनीकी सहायक कृषि विभाग के महेश धानसे, तकनीकी सहायक नितिश यादव, जिला कोषालय देवास के प्रमोद जोशी, मप्र राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित देवास भंवरसिंह चावड़ा की ड्यूटी लगाई गई है।
विधानसभा निर्वाचन में मतदान सामग्री वितरण एवं प्राप्ति हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई
574 Views