देवास 22 अक्टूबर 2018/ मतदाताओं की सहूलियत हेतु निर्वाचन आयोग सदैव प्रयासरत रहा है। इसी क्रम मे आगामी विधानसभा निर्वाचन मे मतदाताओं की सहूलियत हेतु मतदान दिवस के कम से कम 5 दिन पूर्व फोटो युक्त (जहां निर्वाचक नामावली में दर्ज हो) मतदाता पर्ची वितरित करने के भारत निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिये हैं। फोटोयुक्त मतदाता पर्ची के वितरण हेतु संबन्धित रिटर्निंग अधिकारी कार्यक्रम बनाकर ससमय राजनैतिक दलो, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट (अगर नियुक्त हों) को बताएँगे। इस पर्ची में मतदाता जिस पोलिंग बूथ मे रजिस्टर है उसकी जानकारी, निर्वाचक नामावली मे क्रम संख्या की जानकारी आगी अंकित रहेगी।