*गांजा तस्करी करते हुए महिला गिरफ्तार*
*इंडिका की डिक्की में खाद की बोरे में 9 किलो गांजा रख की जा रही थी तस्करी*
*सेंधवा कपिलेश शर्मा -*
सेंधवा चुनावी माहौल में अपराधियों के हौसले पस्त कम बुलंद ज्यादा होते दिखाई दे रहे हैं वरला बलवाड़ी क्षेत्र पहले से ही गांजा तस्करी को लेकर ख्याति प्राप्त क्षेत्र रहा है अब इसमें महिला द्वारा तस्करी करने का मामला सामने आया है जो कि संभवत इस तरह का पहला मामला है पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार रविवार रात्रि इंडिका कार में 9 किलो गांजा इंडिका गाड़ी की डिक्की में एक खाद के बारे में रखा हुआ बरामद किया गया ।
वरला पुलिज़ ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक विजय खत्री अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओंकार सिंह गणेश एसडीओपी राकेश व्यास के निर्देशन में वरला थाना प्रभारी किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर मालवन अस्थाई पुलिस चेक पोस्ट पर रविवार रात्रि एक इंडिका कार क्रमांक एमपी 09 H D 8862 को रोक कर तलाशी ली गई तलाशी के दौरान डिक्की में 9 किलो गांजा एक खाद के बारे में ले जाया जा रहा था ,जिसे पुलिस ने बरामद किया साथ ही आरोपी संतोष पिता मदन लाल पटेल उम्र 50 वर्ष निवासी टिगरिया गोगा तहसील देवास हाल मुकाम इंदौर एवं पूजा पति गोपाल शर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी 969 स्कीम नंबर 51 इंदौर को गिरफ्तार किया गया साथ ही दो मोबाइल और नगदी ₹2000 भी आरोपियों के पास से जप्त किए गए पुलिस ने बताया कि जप्त गांजे की कीमत लगभग 1 लाख के करीब है दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8 /20 के तहत अपराध दर्ज कर मामला पंजीकृत किया आरोपियों से पूछताछ जारी है उक्त दबिश में थाना प्रभारी किरण अहिरवार, उप निरीक्षक दिनेश कुशवाह, प्रधान आरक्षक संजय पांडे, प्रधान आरक्षक कोटवाल जाधव, प्रधान आरक्षक नारायण पाटीदार, सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे ।