592 Views
निर्मल ग्राम में गंदगी का अंबार
सफाई कर्मियों को किया काम से बंद
बदनावर◆ राजेश चौहान◆
जहा पूरे भारत देश मे स्वछता को लेकर कई माध्यमो से प्रचार प्रसार किया जा रहा है यहां आम आदमी से लेकर बड़े बड़े नामचीन एव प्रतिष्टित व्यक्ति जो सिनीमजगत ,खेलजगत एव सामाजिक संघटनो से सम्बंधित है यह सभी अपना अपना सहयोग किसी ना किसी तरह से भारत को स्वछ बनाने के लिए योगदान दे रहे है लेकिन इसके विपरीत ग्राम पंचायत तिलगारा में सरपंच ने यहां पदस्त सफाई कर्मियों को काम से बंद कर रखा है जिससे हर गली मोहल्ले चौराहो पर गंदगी ने अपना साम्राज्य कायम कर रखा है वैसे तो ये पंचायत राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त पंचायत है लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कई ओर है कहने को यह निर्मल ग्राम पंचायत है लेकिन शायद यह सभी कागजो पर ही हुवा होगा तभी तो यहां की हालत बहुत ही दयनीय है