यूनाइटेड प्रेसक्लब ऑर्गनाइजेशन द्वारा शुजालपुर जिले की तीन तहसीलो कि कार्यकारणी गठित।

546 Views

देवास-पत्रकारों के स्वाभिमान ओर अधिकारों के हित के लिए सम्पूर्ण भारत मे सभी पत्रकारों को मंच देने के लिए एक यूनाइटेड प्रेस क्लब का गठन हुआ । उसी के तारतम्य में पत्रकार गोविंद सेनी के नेतृत्व में कालापीपल में बैठक रखी गई । जिसमें शाजापुर जिले की तहसील के साथ साथ भोपाल ,होशंगाबाद के पत्रकार भी पहुचे । कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनाइटेड प्रेसक्लब ऑर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दीपक वर्मा ने की । सर्वप्रथम सभी अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया गया ततपश्चात बैठक में सर्वसम्मति से कालापीपल से राजू शर्मा ,अविनाश चोर्डिया शुजालपुर , राकेश सोराष्ट्रिया को गुलाना तहसील के अध्यक्ष पद की जिमेदारी सौपी गई । संगठन की जानकारी देते हुए डॉ दीपक वर्मा ने कहा कि आज पत्रकारों के बीच एकता की जरूरत है ,ताकि कहि कोई पत्रकारों के ऊपर हो रहे हम्मले और निर्मम हत्याओ पर अंकुश लग सके ।साथ ही कहा पत्रकार कोई छोटा या बड़ा नही होता बस आवश्यता उसे अपने आपको समझने की ,अब समय आगया की अपने आपकी कलम की शक्ति को पहचाने की । यूनाइटेड प्रेसक्लब हर उस पत्रकार के साथ खड़ा रहेगा जो आमजन के हित के लिए अपनी कलम चलाएगा , पत्रकारों का आह्वान करते हुए कहा आओ हम सब जनहित ओर पत्रकार हित के लिए यूनाइटेड प्रेसक्लब से जुड़े। कार्यक्रम में भोपाल से आए पत्रकार भीमसिंह सिरा ने अपनी बात रखते हुए कहा पत्रकार किस बेनर से है मायने नही रखता मायने रखता है उसकी लेखनी जो सोशल मीडिया पर भी काम करती है बस सही तथ्यों के आधार पर उसकी कलम चले । साथ ही कहा पत्रकारों को भी आपने कार्यक्षेत्र की सीमा का पालन करते हुए कार्य करना चाहिए और समय समय पर अपने ज्ञान और कौशल को बढ़ाने के लिए कार्यशाला में सहभागी बन कर अपने आपको अधिक मजबूत बनाना ने की आज आवश्यकता है । होशंगाबाद से आए पत्रकार साथी राम लुणावत ने कहा पत्रकारों में भी आज पत्रकारों की एकता की बात कही और कहा पत्रकारों समय समय पर अपनी योग्यता बढ़ाना चाहिए जो उसे उसके कार्य के लिए धैर्य एवं शक्ति देती । कार्यक़म में चेतना हेल्थ एंड वेलफेयर सोसायटी की फाउंडर एडव्होकेट चेतना वर्मा ने भी अपने विचार रखते हुए कहा निश्चित ही कोई भी क्षेत्र हो चाहे परिवार हो या संगठन हो एकता की सब जगह जरूरत होती है । विशेष तौर पर कहा मेरी संस्था सभी क्षेत्रों में कार्य करती है जैसे चिकित्सा ,शिक्षा, ओर अनेक आर्थिक विकल्पों में हर क्षेत्र से पत्रकारों के लिए सहयोग करता रहेगा जब जहा जैसी संस्था के अधिकार के अनुसार सहयोग करती रहेगी। बैठक में यूनाइटेड प्रेसक्लब के संगठन मंत्री रितेश राठौर, कोषाध्यक्ष डॉ मुकेश पांचाल ने भी अपने अपने विचार रखे। इस अवसर पर
गोविंद जोनवाल.फूलसिग मीणा. शांतिलाल नेताजी. डॉ सुभाष शर्मा. अनिल शर्मा. संदीप गेहलोत,राकेश मीणा,गोविंद सेनी. विक्की मीणा, सुनिल गुलाना, देवकरणझांझा,गोपाल सेनी आदि उपस्तिथ रहे ।अन्त में आभार डॉ सुभाष शर्मा ने माना ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »