599 Views
सेंधवा
बैलगाड़ी दौड़ के माध्यम से ग्रामीणों को एकत्रित कर दिया मतदान करने का संदेश।
सहायक नोडल अधिकारी अनीस शेख ने बताया कि जिला स्वीप नोडल अधिकारी अंकित अस्थाना के निर्देशानुसार एवं एसडीएम सेंधवा बीएस कलेश के मार्गदर्शन में नोडल अधिकारी डॉ सुरेश काग एवं सहायक नोडल अधिकारी अनीस शेख द्वारा शहर के समीपस्थ ग्राम वासवी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बैलगाड़ी दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम सीताराम नगावे, द्वीतीय सुरेश भायला एवं तृतीय लालचंद गादरिया रहे। जिन्हें ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को सारे काम छोड़ कर सबसे पहले मतदान करने के लिए जागरूक किया। इस आयोजन में जगदीश सोलंकी, मनीष सोलंकी, गोविंद सोलंकी, आदि का विशेष सहयोग रहा।