597 Views
वार्ड 23 के पार्षद विष्णु भवरे के असमय निधन होने व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एस विरा स्वामी की पत्नी श्रीमती विजयलक्ष्मी स्वामी के निधन व पंजाब के अमृतसर में हुऐ ट्रेन हादसे में मरने वाले नागरिकों के प्रति सहनुमती रखते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की ।
नगर पालिका सभागृह पर साढ़े तीन बजे नपा अध्यक्ष बसन्तिबाई यादव उपाध्यक्ष छोटू चौधरी, पूर्व नपा अध्यक्ष अरुण चौधरी, पार्षद लता चौधरी, मेघा एकड़ी, शकील चंदेजा, इमरान मंसूरी, विवेक तिवारी, प्रकाश निकुम, प्रवक्ता सुनील अग्रवाल, सीएमओ मधु चौधरी, राजेश मिश्रा, दयानन्द पाटीदार आदि के साथ कर्मचारी उपस्थित थे । दो मिनट का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि ।