देवास/बिजवाड़-
स्थानीय झंडाचौक परिसर में सार्वजनिक नवयुवक गरबा उत्सव समिति के तत्वाधान में मां अम्बे की आराधना के महापर्व 5 दिवसीय गरबा महोत्सव का शारदीय एकादशी से घटस्थापना के साथ शुभारंभ हुआ।झंडाचौक एवं चन्द्रशेखर आज़ाद चौक की समितियों के सदस्यों सहित ग्रामीणों ने घटस्थापना के कलश सिर पर धारण कर जुलूस निकाला तत्पश्चात विधि विधान से पूजन-पाठ कर घटस्थापना कर ज्योत प्रज्वलित की गई। महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया एवं भजन गायकों ने भजन प्रस्तुत किये।
सैकड़ों वर्षों से हो रही है ज्योत प्रज्वलित- पानीगांव के झंडाचौक में दशहरे के दूसरे दिन से 5 दिवसीय गरबा महोत्सव के कार्यक्रम का इतिहास सैकड़ो वर्षों पुराना है। 150 वर्षों से भी अधिक समय से अम्बे माता की आराधना का यह कार्यक्रम परम्परागत रूप से जारी है।
प्रतिदिन होंगे गरबे, शरद पूर्णिमा को होगा जगराता- शारदीय गरबा महोत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन सायं आरती-भजन के पश्चात गरबे होंगे।शरद पूर्णिमा की रात जगराता होगा एवं इनामी ड्रा खोला जाएगा।मान-मनौतियो के तुलादान भी होंगे