अनिल उपाध्याय
खातेगांव /
खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में रविवार को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खातेगांव तहसील क्षेत्र के ग्राम तिवडिया से 2018 विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया है !आम सभा से पूर्व खातेगांव से एक विशाल बाइक रैली निकाली जिसमें हजारों की संख्या में युवा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का ध्वज लहराते हुए आदिवासी एक समान तीर कमान उनकी पहचान के नारे लगाते हुए ,बड़ा देव की जय जयकार करते हुए आगे बढ़ रहे थे! गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों का अनेक स्थानों पर ऐतिहासिक स्वागत भी हुआ, तिवडिया में एक विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के वरिष्ठ नेता नईक कुरेशी ने कहा कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी समूचे मध्यप्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री बनाने के लिए समाज में भाईचारा पैदा कर रही है! आप देख रहे हैं कि पूरे प्रदेश में हमारा आदिवासी दबा कुचला समाज आगे आकर खड़ा हुआ है! इस प्रदेश में पहले कभी नहीं हुआ इन 70 सालों में इस साल 2018 के चुनाव में होगा और हमारा आदिवासी मुख्यमंत्री बनेगा इसलिए हम समस्त समाज में जनमानस भाईचारा बनाकर प्रदेश की जो सबसे बड़ी मांग है! जो आदिवासी मुख्यमंत्री की बनाएंगे इसके लिए पूरा समाज तैयार है !सभी धर्म के लोग सभी जाति के लोग जल जंगल जमीन से लेकर इज्जत आपको मान-सम्मान दंगा फसाद सब चीजों पर गौर करते हुए एक ऐसी सरकार बनाएंगे जो भाजपा कांग्रेस दोनों को अपने कंट्रोल में रखेगी!खातेगांव के ग्राम तिवडिया में आदिवासी सम्मेलन रख कर आने वाली विधानसभा चुनाव को मद्देनजर आदिवासी बहुल क्षेत्र ग्राम तिवड़िया में प्रदेश लेवल के पदाधिकारी पहुंचे ,आगामी चुनाव का बिगुल बजाया काफी संख्या में आदिवासी समाज के लोग सभा स्थल पर मोजुद थे| पूरा पांडाल खचाखच भरा हुआ था सर्वप्रथम बड़ा देव का पूजन वा,बच्चीयो द्वारा लोक नृत्य प्रस्तुत कर, कार्यक्रम प्रारंभ किया गया| जहां अतिथि के रूप में मंच पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कुंवर बलवीर सिंह तोमर , प्रदेश महासचिव लईक कुरेशी ,खातेगांवव विधानसभा के प्रयत्यासी मोहन पटेल, ग्राम तिवडीया के रामदिन पटेल का साफा श्रीफल बांधकर सम्मान किया| *अपने उद्बोधन में प्रदेश सरकार, वा कांग्रेस को खुब खरिखोटी सुनाई*
गोंडवाना गंडतत्र पार्टी खातेगांव विधानसभा प्रत्याशी मोहन पटेल ने कहा कि 73 साल से कांग्रेस बीजेपी राज करती आई है| कांग्रेश कहती है हमने आदिवासियों के लिए विकास किया ,हम आदिवासियों का विकास करते हैं ,पर हुआ..नही आप ही बताइए और जो वर्तमान में मुख्यमंत्री है वह बड़ा झूठा है| जिन्होंने मां नर्मदा को खोखला कर दिया |यहां के किसान और यहां के आदिवासी से दिल पर हाथ रख कर पूछिए कि वास्तव में क्या उनका विकास हुआ है| उनकी तरक्की हुई है आज हमारी माता बहने आज भी इस गांव में पानी के लिए तरसती है |
,,कितना बड़ा झूठ बोलती है सरकार,, इनकी सरकारों में क्या महिला सुरक्षित है आज हमारी बहन बेटियां सुरक्षित है ,मैं आपसे एक विनती करना चाहता हूं कि आने वाले विधानसभा चुनाव में आप हमारे चुनाव चिन्ह “”आरे””पर मोहर लगाएं और हमारी पार्टी को विजय बनाएं |
*अबकी बार आदिवासी सरकार का नारा पूरे प्रदेश में गूंज रहा है* बलवीर सिंह तोमर… हम सब एक हैं अगर एसटी एससी ओबीसी हम सब एक हो गए तो हमारी सरकार बनाने से कोई नहीं रोक सकता हमें सामान्य वर्ग से बहुत पीड़ा हुई है| इसलिए हमें एक होना पड़ रहा है| हमारा नारा जल जमीन और जंगल यह हमारे हैं, हमारे रहेंगे ,यह हमसे कोई नहीं छीन सकता चाहे कांग्रेस हो चाहे बीजेपी हो उन्होंने कभी हमारा हित नहीं चाहा यह हमारी गोंडवाना गणतंत्र गरीबों की पार्टी है और आने वाले विधानसभा में आरे का बटन दबाकर भारी भारी मतों से हमारे विधानसभा प्रत्याशी मोहन पटेल को यहां से विजय बनाकर भेजें ताकि हमारी सरकार प्रदेश में बने और हम अपना सपना पूरा कर सकें ,अब हम तिलक, तलवार , तराजू, कलम, से हम नहीं डरते| हम आदिवासी शेर हैं,,अबकी बार आदिवासी सरकार
हर जमीदार से “”झाडु””लगवा देंगे हम| 73 साल लूटा है इन पार्टियों ने अब हम नहीं लूट आएंगे |अब हम जागे हैं , आपके घर अगर कोई वोट मांगने आता है |कांग्रेस या बीजेपी का तो उसे मुंहतोड़ जवाब दें ,कि अबकी बार आदिवासी सरकार हमें अपना अधिकार चाहिए नहीं किसी से भीख चाहिए ,जल जमीन वन यह हमारे हैं और हमारे रहेंगे
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने किया चुनावी शंखनाद , खातेगांव के तिवडिया में रेली व आम सभा के बाद राजनीतिक दलों में हड़कंप
583 Views