देवास। बिजाना स्टेशन बने करीबन एक वर्ष हो गया, आसपास के गांव अमोना, संजयनगर, सर्वोदयनगर, सुतारखेडा़, लोहारी मकोडिय़ा, हवनखेडी़, चंदाना के एक प्रतिनिधि मंडल ने रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य मुकेश सोलंकी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम बिंजाना में पेसेंजर ट्रेन को स्टापेज दिया जाए जिससे कि आसपास के क्षेत्र जैसे इंडस्ट्री एरिया, गदयशा पीपल्या, हवनखेडी, संजय नगर, सुतारखेडा, लोहारी, मकोडिया, होशियारी, चंदाना, अमोना, जयसिंह नगर, इंदिरा नगर, सर्वोदय नगर, बीराखेडी लोहार पीपल्या व अन्य आसपास के गांव के लोगों को इसका फायदा मिलेगा।
ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी हमें ट्रेन के स्टॉपेज होने का आश्वासन दिया गया था, अगर ट्रेन का स्टॉपेज हो और टिकट मिलने लगे तो हमें बहुत सुविधा हो जाएगी। श्री सोलंकी ने कहा कि आप लोगो की समस्या से रेल मंत्रालय अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा, ताकि यहां पर भी स्टॉपेज जल्द से जल्द हो साथ ही स्टेशन पर नियम अनुसार मिलने वाली सुविधाओं का लाभ जनता को मिल सके।