शरद पूर्णिमा को मैनाश्री कॉम्प्लेक्स में दमा एवं श्वांस की दिव्य औषधि का निशुल्क वितरण

607 Views
 
देवास। शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आरोग्य पॉलीक्लिीनिक, जैन मिलन एवं रोटरी क्लब देवास के तत्वावधान एवं आयुष विभाग तथा जैन सोशल ग्रुप के सहयोग से दमा,श्वांस एवं एलर्जी की दिव्य औषधि का निशुल्क वितरण 24 अक्टूबर बुधवार को खीर के साथ रात्रि 11 बजे से स्थानीय मैना श्री काम्पलेक्स एबी रोड पर किया जावेगा । शिविर संयोजक डॉ. प्रमोद जैन ने बताया कि शरद पूर्णिमा की रात्रि में चंद्रमा की किरणों के साथ अमृत की वर्षा होती है, जब दिव्य औषधि मिश्रित खीर में यह अमृतमयी चंद्र किरणें मिलती है तो यह असाध्य एवं कष्टदायी दमा-श्वांस एवं एलर्जी से होने वाली बार बार की कष्टदायक सर्दी खांसी में चमत्कारिक लाभ पहुंचाती है। 
वर्तमान में बढ रहे पर्यावरण प्रदूषण से आज हर आदमी एलर्जिक अस्थमा एवं सर्दी खांसी से परेशान है ऐसे रोगियों को इस दिव्य औषधी से बहुत लाभ पहुंचता है। 
डॉ. जैन ने बताया कि 24 अक्टूबर बुधवार को शाम 4 बजे से दमा, श्वांस एवं एलर्जी के रोगियों का नि:शुल्क परीक्षण एवं चिकित्सा परामर्श आरोग्य पाली क्लिीनिक प्रथम मंजिल मैना श्री काम्पलेक्स पर वरिष्ठ एवं अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सकों, डॉ. आलोक जैन, डॉ. राहुल मंडलोई द्वारा दिया जावेगा । 
शरद पूर्णिमा को रात्रि में दिव्य औषधि प्राप्त करने के लिए पाटीदार पैथालाजी लैब मैनाश्री काम्पलेक्स पर एवं बालाजी मेडिकल एबी रोड पंजाब नेशनल बैंक एटीएम के पास आप अपना नाम लिखाकर टोकन प्राप्त कर सकते हैं। 
जैन मिलन देवास के अध्यक्ष वीर के सी जैन (टाटा) सचिव वीर राजेश शाह एवं रोटरी क्लब देवास के अध्यक्ष रोटे.हेमन्त वर्मा सचिव रोटे. हेमन्त बक्षी  इनरव्हील क्लब अध्यक्ष समति आशा चौहान सचिव श्री मति दुर्गा पोरवाल तथा  रो.पी.एन.तिवारी जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. मनीषा बापना, सचिव जवाहर सुराना, ने सभी नागरिको से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर इस शिविर का लाभ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »