देवास-सोनकच्छ थानाअँतर्गत आने वाले गाँव चौबाराजागीर मे आज रविवार की दोपहर में दो हम उम्र बालकों की गाँव के तालाब में नाहते समय तालाब मे पानी रोकने के लिए खोदी गई तलाई मे डुबने से मौत हो गई।दोनों ही बालक आपस मे रिश्ते से भाई भाई थे।मृत दिपक पिता मानसिँह सेँधव 14 वर्ष निवासी चौबाराजागीर और युवराज पिता जितेन्द सिंह सेँधव 15 वर्ष निवासी जावर हालमुकाम चौबाराजागीर दोनों गांव से लगे तालब पर नाहाने गये थे,नाहते समय दोनो गहरे पानी में पोहच गये और डुब गये, जिसके कारण दोनों की मौत हो गई। दोनों के शव को सोनकच्छ के शासकीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। पुलिस ने मर्ग कायम किया।
पानी में डुबकर मरने की तीसरी घटना–बीते बीस दिनों में क्षैत्र मे पानी में डुबकर मरने की यह तीसरी घटना हैं जिसमें चार हमउम्र बालकों की मोत हो चुकी है, इस घटना के लगभग बिस दिन पहले ग्राम दोलतपुर मे कुएँ मे डुबने से एक बालक की मोत हो गई थी, दुसरी घटना सोनकच्छ कालिसीँध नदी मे डुबने से सोनगढी निवासी बालक की मोत हो गई और तिसरी घटना मे ये दो बालकों की मोत से क्षैत्र मे शोक व्यक्त हैं।
गहरे पानी मे डूबने से दो भाइयों की मौत।
635 Views