भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी बिगुल बजाते हुए वनवासी राम आश्रम में बड़ी कार्यकर्ताओ की बैठक रख कर अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर कार्यकर्ताओ को चुनावी प्रक्षिक्षण देकर पेज प्रमुख को ज्यादा महत्व देकर 309 मतदान केंद्र पर 6000 से अधिक पेज प्रमुख बनाकर 30 से लेकर 60 मतदाता की जिम्मेदारी सौपी । इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक व पशुपालन मंत्री क्षेत्र के विकास के लिए मेरा दीमक नई नई योजना लाना व जनता की सेवा में लगा रहता है मेरे सपना में मुझे काम ही दिखता है । भारतीय जनता पार्टी मेरे घर की नही है ये पार्टी मतदान केंद्र प्रमुख पालक संयोजक व मैदानी कार्यकर्ताओ की पार्टी है । अन्तरसिंहजी आर्य ने कहा कि भूमिहीन किसानों को नवाड के पट्टे के लिए आदिवासी की लड़ाई स्व. रामचन्द्र विट्ठल बड़े ने शुरू की इनके बाद ये लड़ाई की जिम्मेदारी मैंने ली । किसानों को लेकर में दिल्ली गया तत्कालीन प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेई से मिले उन्होंने कहा कि आप मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनाये में कानून बना कर सबको पट्टे दूंगा । भाजपा की सरकार आपने बनबाई आज हमारे क्षेत्र में 14 हजार से अधिक पट्टे वितरित किये गए । मैंने कार्य मे कई भेदभाव नही किया । मैंने कांग्रेसियो का भी काम किया है । जनता ने मुझे चुना है जनता की सेवा के लिए उसी कार्य को कर रहा हु। आर्य ने कहा कि धावड़ा (ध) पर गया तो वहां के मुर्गे मेरे आगे पीछे चल रहे थे तो मैने वहा के लोगो से इसका कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि आपकी सरकार एक रुपये किलो अनाज दे रही है वह अनाज ये भी खा रहे है इस लिए वे आपके आस पास घूम रहे है। कांग्रेस का जमाना गया है । अब मोदी युग चल रहा है । इस अवसर पर जिला संगठन प्रभारी दिलीप पाटोदिया ने कहा कि शिवराजसिंह चौहान ने कई जनहित योजना बनाई है साथ ही विकास हेतु कई योजना बनाकर प्रदेश जो बीमारू राज्य था आज विकसित राज्य के रूप में विकसित हुआ है । ये कार्यकर्ता की मेहनत का परिणाम है । जिलाध्यक्ष ओम खंडेलवाल ने कहा चुनाव का बिगुल बज चुका है हम चुनाव कैसे जीते इस लिए ये कार्यक्रम का आयोजन किया गया है 50 हजार मतों से विजय कैसे हो इस पर विचार कर कार्य करना है इसमे पेज प्रमुख की भूमिका ज्यादा है वे ईमानदारी से काम करेंगे तो निश्चित ही विजयी होगी ओर सम्रद्ध मध्यप्रदेश का निर्माण किया जा सकता है।विधायक प्रतिनिधि विकास आर्य ने कहा पंजाब में जब चुनाव के समय कांग्रेस ने किसानों का कर्जा माफ कर देंगे । आज छः माह से अधिक समय हो गया किन्तु कर्जा माफ नही हुआ । कांग्रेस लोगो को झूठ बोल कर चुनाव जीतने का प्रयास कर रही उसमें वे सफल नही होगी । विकास ने 15 साल में विकास की बात करते हुए 14 हजार पट्टे वितरण, बिजली माफ की, किसानों के ब्याज को समाप्त किया । कांग्रेस में टिकट की लड़ाई हो रही है किंतु हमारे यहां सिर्फ दादा का ही नाम है।ताराचंद राठौड़ ने कहा कि जनता की सेवा के लिए अंतरसिंह दादा ने सरकारी नोकरी को ठुकरा दी थी । वे विधायक बनकर जनता की सेवा करने का लक्ष्य बनाया था वे आज खरे उतरे है इस अवसर पर कांग्रेस के आशु शर्मा एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष कांग्रेस छोड़ कर अपने साथियों सहित भाजपा में सम्मलित हुऐ। जिन्हें मंत्री आर्य ने पार्टी का गमछा डाल कर पार्टी में सम्मलित किया । कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने किया आभार संग्रामसिंह सिसोदिया ने व्यक्त किया । इस अवसर पर नपा अध्यक्ष बसन्तिबाई यादव, रम्मु काका, सुरेश गर्ग, जिरभन नाना, संजय यादव, अरुण चौधरी, मनोज ठाकरे, नीलेश अग्रवाल, छोटुचोधरी, मुकेश अग्रवाल, नेवलिया भाई, आत्माराम वाकड़े आदि लोग मंचासीन थे ।
भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न।
590 Views