हरदा
आज खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा नवरात्रि त्यौहार को देखते हुए व्रत उपवास में उपयोग होने वाले खाद्य पदार्थ विशेषकर साबूदाना, सिंघाड़ा आटा, राजगिरा आटा, भगर की जांच की गई, उनके लेबल पर पैकिंग दिनांक और एक्सपायरी देखी गयी तथा शुध्दता की जांच हेतु विवेकानन्द काम्प्लेक्स में स्थित धनलक्ष्मी ट्रेडर्स से साबूदाने के नमूने लिए गए । मौके पर फ़ूड डिसप्ले बोर्ड लगा नही पाया जिसे अतिशीघ्र लगाने के लिए निर्देशित किया तथा बेस्ट बिफोर तारीख निकली हुई सरसो तेल की बोतल को नष्ट करवाई गयी ।