गरबो का उत्साह चरम पर।कई सांस्कृतिक आयोजन हुए।

586 Views

देवास-देवास जिले के ग्राम सुंद्रेल में नवरात्रि पर्व पर जन जननी मां अंबे माता मंदिर बजरंग चौराहा सुंद्रेल मे बालिकाएं गरबे कि प्रस्तुति दे रही हैं आदर्श नवदुर्गा उत्सव समिति बजरंग चौराहा सुन्द्रेल के तत्वाधान में मनाया जा रहे हे उत्सव मे बजरंग मंदिर प्रांगण में प्रतिदिन मां की सुबह शाम आरती की जाती है वह महा प्रसादी का वितरण होता है शाम के समय बालिकाओं के द्वारा रोज नित्य नए गरबे की प्रस्तुति दी जा रही है आदर्श नवदुर्गा उत्सव समिति बजरंग चौराहा सुन्द्रेल ने बताया कि मां अंबे के इस पर्व में गांव की बालिकाओं द्वारा और बाहर से आई हुई टीम गरबा नृत्य करती और बहुत ही अच्छी अच्छी प्रस्तुति देती हैं आदर्श नवदुर्गा उत्सव समिति बजरंग चौराहे के संचालनकर्ता आनंद जोशी ने बताया कि बजरंग चौराहे पर दो दिन का विशाल डांस प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था प्रथम इनाम स्वर्गीय पंडित दीनदयाल जी पटाक कि स्मृति मे 11111रूपये का प्रथम इनाम उनके पुत्र ओम प्रकाश पटाक, सागर पटाक के द्वारा प्रथम आने वाली बालिका अनिशा सोलंकी इंदौर को दीया गया द्वितीय इनाम स्वर्गीय रामनारायण जी मरमट कि स्मृति में 7777 रूपये का द्वितीय इनाम निकलेश मरमट के द्वारा नादिर खान भोपाल को दिया गया तृतीय इनाम स्वर्गीय बोंदर जी राठौर कि स्मृति उनके पुत्र शिव प्रसाद राठौर के द्वारा हर्ष सेन इंदौर को दिया गया बाकी सब टीमों को समिति द्वारा प्रमाण पत्र दिए गये वह उनका स्वागत किया गया इस विशाल डांस प्रतियोगिता मे भोपाल इंदौर सतवास कालापाठा सहित दूर दूर से टीम ने आकर भाग लिया वह अपनी अपनी टीम के साथ एक से एक स्टंट ड्रांस किया गया इस रंगारंग कार्यक्रम में हजारों की संख्या में महिला पुरुष बालिकाएं उपस्थित थे समिति द्वारा इन सब का स्वागत किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »