म्हारा कीर्तन में रस बरसाओ…भजनों के साथ माता मो चुनर ओढाई।

533 Views
  1. सेंधवा
    म्हारा कीर्तन में रस बरसाओ…, चलो बुलावा आया है…, हे नाम रे सबसे तेरा नाम ओ शेरांवाली…, जय अम्बे जगदम्बे माँ तेरे दम से है दुनिया…, उनके हाथों में लग जाए ताला…., आदि मधुर भजन की प्रस्तुति, घोड़े पर सवार भगवा ध्वज लिए बैठा युवक। साथ मे ताशे एवं नगर की मातृ शक्ति, एनसीसी कैडेट और नगर श्रद्धालु हाथों में चुनरी पकड़े हुए। और भजनों पर थिरकते मा के भक्त, जगह जगह नगरवासियों द्वारा बरसाए जा रहे फूल, यह मनोहारी दृश्य सोमवार की शाम छोटी बिजासन माता चुनरी यात्रा रहा।
    जगह जगह हुई पुष्पवर्षा –
    सोमवार को छोटी बिजासन माता मंदिर सेवा समिति द्वारा शाम 6 बजे 153 फिट लंबी चुनरी चढ़ाने के लिए चुनरी यात्रा निकाली गई। यात्रा रामबाजार स्थित श्रीराम मंदिर से शुरू होकर, सदर बाजार, संत विनोबा मार्ग, गुरुद्वारा रोड से ए बी रोड और मैकेनिक नगर होकर छोटी बिजासन मंदिर पहुंची, जहां माता को चुनरी भेंट की गई। यात्रा का सदर बाजार, संतविनोबा मार्ग सहित पूरे रास्तेभर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। संत विनोबा मार्ग पर मुस्लिम समाज के जावेद ज़िन्द्राण मित्र मंडल द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
    फूलों से सजाया रथ –
    यात्रा में सबसे आगे ताशे, उसके पीछे धर्मध्वजा लिए घुड़सवार उसके बाद खरगोन से आई आरक्रेस्ट्रा के भजन और गरबा गायकों से सजा मिनी ट्रक। जिनके द्वारा एक से बेहतर एक प्रस्तुति दी गई। जिसके बाद चुनरी थामे नगर के श्रद्धालुजन और अंत मे माता की प्रतिमा रखी फूलों से सजी ट्रॉली सम्मिलित रही।
    पुलिस रही नदारद-
    छोटी बिजासन चुनरी यात्रा की शुरुवात में पुलिस नदारद रही। जिससे यात्रा के दौरान यातायात बाधित हुआ। पुलिस द्वारा व्यस्थित एक लाइन चालू रख कर यातायात सुचारू किया जा सकता था लेकिन पुलिस के अभाव में कई युवक भीड़ में बेतरतीब वाहन भीड़ में से निकालते दिखे। वही सदर बाजार और संतविनोबा मार्ग में कुछ देर अव्यवस्था रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »