प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत न्यादर्श पद्धति से फसल कटाई देखने अधिकारी पहुचे।

441 Views


टिमरनी/-प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत न्यादर्श पद्धति से सोयाबीन फसल कटाई प्रयोग हेतु ग्राम बाजनिया में रेंडम पद्धति से चयनित भूमि खसरा नम्बर 126/2 के कृषक रामाधार गुर्जर की भूमि की सोयाबीन फसल पर 5/5मीटर प्लाट के अंदर फसल कटाई प्रयोग सम्पन्न कराने हेतु कलेक्टर एस विश्वनाथन,अपर कलेक्टर बाबूलाल कोचले,संयुक्त कलेक्टर प्रियंका गोयल
डिप्टी कलेक्टर अंकिता त्रिपाठी,एसएलआर पण्डागरे एएसलार सुरेखा यादव,नमिता राठौर ,एसडीएम हरिसिंह चौधरी,तहसीलदार अलका इक्का,आरआई मोहनलाल ठाकुर, कर्मचारियों के साथ पहुंचे।जहां फसल कटाई प्रयोग किया फसल का नापतोल किया इस दौरान इस खेत मे तुलाई के बाद 3kg निकला इस इसाब से 11से12 क्विंटल सोयाबीन प्रति एकड़ निकलने की संभावना है।इस दौरान दिल्ली से आये बीमा कम्पनी अधिकारी रवि हुड्डा,देवराम माणिक भी मौजूद रहे।ग्रामीणों ने शिकायत भी की थी कि उनके ग्राम हल्के का फसल बीमा राशि कम आई है इसका पुनः सर्वे कराया जाय इसी को लेकर कयास लगाए की कलेक्टर को बाजनिया पहुंचा पड़ा।कलेक्टर ने चर्चा के दौरान बताया कि फसल कटाई प्रयोग के बाद ही प्रति हल्के के हिसाब से फसलो का औसत उत्पादन तय होगा।इस दौरान जलउपभोक्ता संथा अध्यक्ष दीपचंद नवाद,पटवारी दिनेश ठाकुर,आरती ठाकु मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »