लूट करने वाले पुलिस कर्मियों को जेल भेजा।

417 Views

देवास-करीब 4 माह पूर्व ग्राम टोककला के पास एक व्यापारी की इनोवा कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी और कार में रखे हुए रुपए से भरे तीन बैग चोरी हो गए थे ।उस समय व्यापारी ने पुलिस चौकी में रुपयो से भरा बेग चोरी मामले में आवेदन दिया था उस समय पुलिस ने इस मामले पर कोई ध्यान नहीं दिया । करीब 1 माह पूर्व नकली क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर विक्की धाकड़ निवासी टोंकखुर्द को उठा ले गए थे और उसे पुलिस अंदाज में धमकाया और मारपीट की थी तब विक्की ने रुपए से भरा बैग नकली क्राइम ब्रांच को सौंप दिया था ।

इस घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और विक्की धाकड़ ,प्रताप सिंह ठाकुर, धर्मेंद्र देवड़ा ,शहजाद को रुपयो से भरे बेग चोरी मामले में गिरफ्तार कर इनके खिलाफ अपराध धारा 379 भादसं के तहत मुकदमा दर्ज कर किया था और न्यायालय में पेश कर इनका पुलिस रिमांड माँगा था जिस पर न्यायालय ने इन चारो आरोपियों को 4 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर दिया था और पुलिस ने रिमांड के दौरान इन आरोपियों से लगभग 36 लाख रुपए बरामद किए थे।

आरोपी विक्की धाकड़ से पूछताछ के बाद पुलिस ने नकली पुलिस की खोजबीन की और उपेंद्र मिश्रा आरक्षक म,प्र,पुलिस पिता दिलीप मिश्रा उम्र 35 साल निवासी हरिहर नगर ग्वालियर हाल मुकाम डीआरपी लाइन इंदौर को इस अपराध में गिरफ्तार किया ।

गुरुवार को उपेंद्र मिश्रा ,शहजाद, धर्मेंद्र,प्रताप सिंह ठाकुर को न्यायालय में पेश किया जहां से इन चारों को न्यायालय ने जेल भेज दिया तथा एक अन्य आरोपी विक्की धाकड़ को पुलिस ने और पूछताछ व् शेष रुपयो की बरामदगी के लिए न्यायालय में आवेदन पत्र पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की , न्यायालय ने पुलिस का आवेदन स्वीकार कर आरोपी विक्की धाकड़ को 6 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर दिया है ।अब इस बहुचर्चित मामले में न्यायालय में अगली पेशी 6 अक्टूबर लगाई है।इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने में राजेशसिंह चौहान थाना प्रभारी ,राघवेंद्रसिंह कुशवाह चौकी प्रभारी,चंदरसिंह चंद्रवंशी,रणजीत पाटीदार,कमल किशोर वर्मा,सुरेश शर्मा,सौदानसिंह,मुनव्वर खान ,हीरालाल यादव,कमल पारसनिया आदि का सराहनीय योगदान रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »