बच्चो को निःशुल्क इलाज के लिए नारायण सेवा संस्थान उदयपुर भेजा ।

391 Views

देवास, -राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आर.बी.एस.के.) के अंतर्गत जन्म से 18 वर्ष तक के बच्चों को मोबाईल हेल्थ टीम के माध्यम जिले में ऑगनवाडी केन्द्रों और शासकीय, शासकीय अनुदान प्राप्त, अशासकीय स्कूलों में निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम अनुसार जन्म जात विकृति, पोषक तत्वों की कमी, बच्चों में होने वाली बिमारियॉ, उम्र के अनुसार बच्चों का शारीरिक, मानसिक विकास में विलम्ब की पहचान (स्क्रीनिंग) कर शीघ्र उपचार सुनिश्चित कर सुखी एवं स्वस्थ्य जीवन प्रदान करना है।
सिविल सर्जन डॉ. आर के. सक्सेना ने बताया की कल्ब फुट के बच्चों की निःशुल्क सर्जरी हेतु नारायण सेवा संस्थान उदयपुर (राजस्थान) में इन बच्चों को भेजा जा रहा है। जिनमें कबीर पिता मनोज उम्र 06 वर्ष, महक पिता दीपक उम्र 08 वर्ष, प्रेमशंकर पिता दिनेश उम्र 12 वर्ष, आदित्य पिता प्रकाश उम्र 11 वर्ष, विशाल-सीताबाई उम्र 12 वर्ष, पूजा पिता बलराम उम्र 12 वर्ष, अखलेश पिता जितेन्द्र उम्र 13 वर्ष कुल 07 बच्चों को परिजन सहित आर.बी.एस.के. शोसलवर्कर श्री चर्तभुज शर्मा ने ट्रेन द्वारा रवाना किया। आर.बी.एस.के. की जिला कोर्डिनेर ज्योति आहिरे ने बताया की इन चयनित 07 बच्चों की सर्जरी नारायण सेवा संस्थान उदयपुर (राजस्थान) में निःशुल्क होगी। इन चयनित बच्चों व एक परिजन को उदयपुर (राजस्थान) जाने-आने और खाने की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला स्तर से की जाती है। साथ ही बताया कि कल्ब फुट मुक्त जिला घोषित किया जाना है जिसके अतर्गत जन्म से 18 वर्ष के बच्चो में कोई भी ऐसा बच्चा है जो कल्ब फुट से ग्रसित यानि जिसके पैर का पंजा अदर कि और मुढा हो का निःशुल्क इलाज किया जावेगा। इसके लिये जिला अस्पताल परिसर ट्रामा सेन्टर में जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र में शीघ्र पंजीयन कराकर उपचार कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »