संस्थागत प्रसव बढ़ाने के लिए गर्भवती महिलाओं को भेजा जाएगा शुभकामना पत्र-कलेक्टर

437 Views

संस्थागत प्रसव बढ़ाने के लिए गर्भवती महिलाओं को भेजा जाएगा शुभकामना पत्र-कलेक्टर
*बड़वानी कपिलेश शर्मा* -बडवानी मे कुपोषण का स्तर अधिक होने से एवं मानव विकास सूचकांको का स्तर निम्न होने से बडवानी जिले को आकांक्षी जिलो मे शामिल किया गया है। इस स्थिति से उभरने के लिए जिले की गर्भवती महिलाओं को शुभकामना पत्र भेजा जायेगा। जिससे संस्थागत प्रसव शत प्रतिशत हो सके।
नीति आयोग की परफारमेंस इंडीकेटरो (केपीआई) मे सुधार हेतु तथा नयी कार्य योजना ‘‘समुदाय आधारित पोषण पुनर्वास केन्द्र‘‘ पर स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त बैठक कलेक्टर श्री अमित तोमर की अध्यक्षता मे आयोजित की गई।
कलेक्टर द्वारा बैठक मे विभिन्न योजनाओ प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं लाडली लक्ष्मी योजना की सेक्टरवार समीक्षा की गई। नीति आयोग के अंतर्गत केपीआई के समस्त बिंदुओ की विस्तृत समीक्षा करते हुए बैठक मे उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियो को निर्देशित किया गया कि हमारे जो भी लक्ष्य है उन्हे समय सीमा मे प्राप्त करना है ओर इसके लिये हमे विशेष और लक्षित प्रयास करने की आवश्यकता है।
बैठक के दौरान सहायक कलेक्टर डाॅ. योगेश भरसाट ने जिले की कार्ययोजना प्रस्तुत करते हुए कहा कि जिले मे संस्थागत प्रसव को बढावा देने हेतु कलेक्टर के माध्यम से समस्त गर्भवती महिलाओ को एक शुभकामना पत्र वितरित किया जावेगा। जिसमे गर्भ मे पल रहे शिशु के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओ के साथ ही उस पत्र मे महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग से संबंधित योजनाओ की जानकारी एवं संबंधित सहयोगी कर्मचारियो के नाम व संपर्क नंबर, साथ ही समीप के प्रसव केन्द्र एवं जननी एक्सप्रेस की जानकारी दर्ज होगी।
बैठक के दौरान बताया गया कि ग्राम स्तर पर कुल 110 आंगनवाडी ग्राम का चयन कर समुदाय के सहयोग से ‘‘समुदाय आधारित पोषण पुनर्वास केन्द्र‘‘ शिविर का आयोजन किया जा रहा है, इस संबंध मे चयनित ग्राम वार प्रगति पर चर्चा की गई।
महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत विभागीय एमआईएस पर माह जुलाई 2018 में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सेक्टर सुपरवाईजर श्रीमती सुभद्रा वास्कले परियोजना ठीकरी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जबकि खराब प्रदर्शन करने वाले स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाईजर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश भी संबंधित विभागों के जिला अधिकारियों को दिये गये।
गुरूवार को आयोजित इस बैठक में स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के जिला, अनुभाग, खण्ड स्तरीय अधिकारी, मैदानी अमला उपस्थित था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »