प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान से ब्राह्मण प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर अपनी मांगे रखी। जिन्हें मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत किया गया।

446 Views

*कपिलेश शर्मा बड़वानी* –
ब्राह्मण समाज प्रवक्ता तरुण शर्मा ने बताया कि ब्राह्मण समाज प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचकर श्री चौहान से मुलाकात कर मांगपत्र सौपा। पत्र के अनुसार पुजारियों का मानदेय तीन गुना बढ़ाया जाए। गरीब पुजारियों को सम्बल योजना से जोड़ा जाए। मुख्यमंत्री आवास एवं प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए। मंदिर पुजारियों को मंदिर की जमीन पर किसानों के समान लाभ दिया जाए। मंदिर समितियों में अनावश्यक प्रशासनिक हस्तक्षेप प्रतिबंधित किया जाए। इन मांगों के साथ विश्व ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त योगेंद्र महंत, राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त पं रमेश जी शर्मा एवं शिवप्रसाद चौबे एक नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल मिला। इसमें इंदौर, उज्जैन, खंडवा, सेंधवा, महू, देवास आदि स्थानों के विप्र शामिल हुए। जिसमे शहर के सर्वब्राह्मण अध्यक्ष बद्रीप्रसाद शर्मा, मारवाड़ी ब्राह्मण समाज अध्यक्ष गिरवर दयाल शर्मा, सचिव राजेश शर्मा आदि प्रतिनिधि मंडल में शामिल रहे जिन्होंने सेंधवा स्थित समाज धर्मशाला के सम्बंध में पूर्व में सोपे गए मांग पत्र में कई गई मांग पर चर्चा की जिसको लेकर श्री चौहान में शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन देते हुए। अग्रिम कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मांगपत्र में शामिल मांगो को मानते हुए। आदेश पत्र जारी किए जाने के लिए संबंधितो को निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »