मप्र कन्सट्रक्शन मजदूर महासंघ ने श्रमिकों की समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन

413 Views

मप्र कन्सट्रक्शन मजदूर महासंघ ने श्रमिकों की समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन
देवास। मध्यप्रदेश कन्सट्रक्शन मजदूर महासंघ ने श्रमिकों की समस्याओं को लेकर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिला महामंत्री कैलाशचंद्र डाबी ने बताया कि मप्र भवन संनिर्माण कर्मकार मण्डल की समस्त योजनाओं का विलम्ब किया जा रहा है, पंजीयन स्वीकृत होने के एक वर्ष बाद पंजीयन दिया जा रहा है। विवाह सहायता व साइकल औजार, में भी विलम्ब किया जा रहा है। सायकल औजार योजना एक वर्ष से वितरण नही हो रही है। शौचालय का एक वर्ष से श्रम पदाधिकारी व बाबू की वजह से भुगतान नही हो पा रहा है। श्रम कार्यालय से योजना जाने के बाद नगर निगम पंचायत स्वास्थ्य विभाग में विकेन्द्रीकृत होने से समस्याओं का अम्बार लग गया है। इस योजना को पुनरू श्रम कार्यालय के अधीन किया जावें। असंगठित कर्मकार मण्डल की स्थापना कर उनका स्टॉप लगाकर योजनाओं को मूर्त रूप दिया जाए। जिससे श्रमिकों को योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके सहित श्रमिकों की विभिन्न योजनाओं व समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देते समय भारतीय मजदूर संघ विभाग प्रमुख अजय उपाध्याय, जिलामंत्री रामभानसिंह, मजदूर कंट्रक्शन जिलाध्यक्ष महेन्द्रसिंह परिहार, सीताराम बैरवा, नर्मदा प्रसाद मालवीय, ललीता परिहार सहित बड़ी संख्या में भामसं के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। अंत में आभार कैलाशचंद्र डाबी ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »