रघुवंश पब्लिक स्कूल, सेंधवा में 12 वें सीबीएसई क्लस्टर वाॅलीबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ

530 Views

रघुवंश पब्लिक स्कूल, सेंधवा में 12 वें सीबीएसई क्लस्टर वाॅलीबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ

*बड़वानी (सेंधवा) कपिलेश शर्मा* -दिनांक 03 अक्टूबर 2018 बुधवार को रघुवंश पब्लिक स्कूल, सेंधवा जिला बड़वानी में 12 वें सीबीएसई क्लस्टर वाॅलीबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ रंगारग एवं हर्षोल्लास और गरिमापूर्ण वातावरण में आगाज हुआ। इस अवसर पर श्री विकास आर्य (जनपद पंचायत सदस्य) कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे और श्रीमती बसंतीबाई यादव (अध्यक्ष नगर पालिका सेंधवा),  श्री अशोक (छोटू) चोधरी (नगर पालिका उपाध्यक्ष) विशीष्ट अतिथि तथा श्री अशोकजी तायल, श्री गौरवजी तायल, श्री स्वप्निलजी सोनी, सिस्टर सिज़ि, श्री एस. विरास्वामी, श्री राजेश गर्ग, श्री दिलीप जी कानूनगो, श्री पीरचंदजी मित्तल, सीबीएसई निरीक्षक रवदीपसिंह मल्हारी, संस्था डायरेक्टर हरीश रघुवंशी एवं संस्था प्रचार्य एस.के. सिंह आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मार्च पास्ट के साथ प्रारंभ हुआ मुख्य अतिथि महोदय द्वारा परेड की सलामी ली गई। प्रतियोगिता में आए सभी स्कूलों के खिलाड़ियों ने परेड में हिस्सा लिया रघुवंश पब्लिक स्कूल, सेंधवा के छात्रों द्वारा स्काउट बैंड के साथ परेड का नेतृत्व किया गया। तत्पश्चात अतिथिगणों द्वारा सरस्वती पूजन व दीप प्रज्जवलित किया गया एवं संस्था छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वदंना और स्वागत गीत की प्रस्तुती दी गई।

कार्यक्रम के अगले चरण में संस्था के प्राचार्य महोदय द्वारा स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाष डाला गया तथा संस्था डायरेक्टर हरीश रघुवंशी द्वारा सभी खिलाड़ियों को ओथ टेक की शपथ दिलाई गई एवं खेलभावना से खेलने का का आग्रह किया गया।

कार्यक्रम के दूसरे चरण में गुरूकुल इंग्लिश मिडियम स्कूल सेंधवा के छात्र-छात्राओं द्वारा खेले चलो खेल गीत पर रोचक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई तथा सेंट अगिस्टन सेंधवा की छात्रओं द्वारा राजेस्थानी नृत्य घूमर द्वारा भारतीय सस्कृति की अद्भूत छटा प्रस्तुत की गई। रघुवंश पब्लिक स्कूल, सेंधवा के छात्र-छात्राओं द्वारा हम क्षमाभूमि की धरती से गीत पर रंगारग प्रस्तुति दी गई। अन्त में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विकास आर्य द्वारा प्रतियोगिता में पधारे हुए सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई देते हुए 12 वें क्लस्टर वाॅलीबाल प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की गई।

समाचार लिखे जाने तक आरपीएस, माइक्रोविजन बुरहानपुर, ज्योति सिनीयर सेकेण्डरी रीवा द्वारा अण्डर 19 बालिका वर्ग में तथा सहोदय पब्लिक स्कूल व आरपीएस अण्डर 17 बालक वर्ग के प्रथम दौर के मैच जीत कर विजेता रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »