पुलिस ने डम्फर लूट का किया पर्दाफाश। दो आरोपी गिरफ्तार।

561 Views

देवास- 29 सितम्बर 2018 को डायल 100 पर सुचना मिली थी की इंदौर-बैतुल नेशनल हाइवे 59 ए पर सतखालिया में गुर्जर ढाबे के समीप शिव शक्ति कांट्रेक्शन कंपनी का डंपर क्रमांक आर जे 14 जीएफ 9762 को दो लोगो ने ड्रायवर के साथ मारपीट कर डंपर को छुड़ा ले गए है। घटना की सुचना मिलते ही कन्नौद पुलिस घटना स्थल पर पहुँची तथा नाकाबन्दी कर डंपर व आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई।पुलिस ने जब घटना की  जानकारी डंपर चालक से ली गई तो डंपर चालक जगदीश पिता मांगू लुहार निवासी काबरी भीलवाड़ा राजस्थान ने बताया की दो लोगो ने डंपर रोककर मेरे साथ मारपीट की और डंपर छुड़ाकर कन्नौद की और भाग गए। फरियादी ने बताया की दो आरोपी में से एक आरोपी अपना नाम किशोर गुर्जर बता रहा था। पुलिस सरगर्मी से आरोपियों को तलाश कर रही थी की सितम्बर को मुखबिर से सुचना मिली की किशोर कन्नौद बस स्टेण्ड पर देखा गया है और वह फरार होने की फिराक में है। कन्नौद पुलिस ने बस स्टेण्ड पर घेरा बंदी कर आरोपी किशोर पिता दयाराम गुर्जर उम्र 28 वर्ष निवासी किलोदा बी को धरदबोचा। आरोपी से जब पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया और बताया की इस घटना में मेरे साथ किलोदा बी का गणेश उर्फ़ गन्नू पिता ओमप्रकाश गुर्जर भी साथ था। दोनों ने डंपर लूट की घटना को अंजाम देकर डंपर को किलोदा से चपलासा जाने वाले मार्ग पर पड़ने वाले जंगल में ले जाकर खड़ा कर दिया था।आरोपी की निशान देही पर डंपर को भी जप्त कर लिया गया है। वही घटना में शामिल दूसरे आरोपी गणेश को भी मुखबिर की सुचना पर ग्राम किलोदा से कन्नौद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक अंशुमानसिंह ,एएसपी नीरज चौरसिया ,एसडीओपी निर्भयसिंह अलावा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी अमित सोनी ,पीएसआई लोकेशसिंह कुशवाह ,अशोक जोसवाल ,हरेन्द्रसिंह ठाकुर टीम में शामिल रहे। सराहनीय कार्य पर पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को ईनाम देने की घोषणा भी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »