574 Views
राजेश चौहान
बदनावर -ग्राम पंचायत तीलगारा का उप स्वास्थ्य केंद्र देखरेख के अभाव में जर्जर हो रहा है जिसके चलते असामाजिक तत्वों ने अड्डा जमा रखा है यहा पिछले कई महीनों से नर्स नही होने के कारण गर्भवती ग्रामीण महिलाओ को परेशानी उठानी पड़ रही है साथ ही शासन द्वारा निशुल्क चिकित्सा से ग्रामीण अछूते है कहने को तो शासन द्वारा गरीब ग्रामीणों के लिए कई स्वास्थ्य सेवाएं संचालित की जा रही है किंतु ग्रमीणों को यह नर्स नही होने के कारण सुविधाओ से वंचित रहना पड़ रहा हर जब कि इस प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत संदल,नयापाडा, डागरपाडा,शिपनिया आदि गाओ की गर्भवती महिलाएं टीकाकरण हेतु इस पर निर्भर है