देवास- संपूर्ण भारतवर्ष हृदय स्थल मध्य प्रदेश के बीचों बीच बसे एक छोटे से कस्बे हाटपीपल्या में आम जनता के बीच देखने को मिला । आज का दिन अविस्मरणीय हैं, क्योंकि 32 प्रांतों के बच्चे आज इस क्रीड़ा प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं । साथ ही फ्लैग मार्च पूरे नगर का करने के लिए सभी टीमों के साथ मंत्री जोशी हाथ में लहराता राष्ट्रध्वज विजयी विश्व तिरंगे के साथ मार्च पास्ट को हरी झंडी दी तथा पद्मश्री प्राप्त कार्यक्रम शुभारंभकर्ता पहलवान सुशील कुमार के साथ खुली जीप में बैठकर आगे बढ़े । तथा सबसे आगे चल रहे थे और पीछे पीछे नगर के विद्यालय के बच्चें अतिथियों के सम्मान में स्काउट बैंड के साथ कदमताल कर रहे थे । 200 मीटर का राष्ट्रीय ध्वज पट्टी लीऐ लोग चल रहे थे । तथा अपने अपने राज्यों के ध्वज लिये टीम व उनके प्रशिक्षक सभी नगरवासियों के आत्मीय स्वागत करने पर हाथ जोड़ कर हाथ हिला कर अभिवादन कर रहे थे । देवगढ़ चौराहे पर रोटरी क्लब के कमल किशोर पाटीदार, रामेश्वर भंडारी, मनोज जोशी, नोबल एकेडमी के संचालक शाकिर मंसूरी, शासकीय स्कुल परिवार, नगर पंचायत पर अध्यक्षा श्रीमती माणक बाई बापूलाल धौसरिया, सीएमओ प्रभुलाल पाटीदार, दुग्ध डेयरी, आत्माराम जाट परिवार, देवेंद्र दुबे परिवार, नरेंद्र तंवर मित्र मंडल, विजय सिंह शक्तावत परिवार, पूर्व कांग्रेस जिला महामंत्री राजेश तंवर परिवार, संतोष सुभाष उत्पर्या परिवार, गजेंद्र तंवर परिवार, परफेक्ट स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर परिवार, पाराशर परिवार, महेंद्र यादव परिवार, प्रेमश्री एच पी गैस संजय प्रेम जोशी परिवार, जनभागीदारी अध्यक्ष राजेंद्र बज, मनोज जोशी, नीलकंठ जोशी तथा बस स्टैंड पर रमेश निमावत परिवार द्वारा स्वागत किया गया ।संपूर्ण जुलूस में सभी प्रांतो की आई टीमों का लोगों ने बड़े ही आत्मिय भाव से स्वागत किया साथ ही प्रमुख आकर्षण वो शख्सियत जिनसे मिलना, उनका स्वागत करना, उनके साथ फोटो खिंचवाना लोग अपना सौभाग्य समझ रहे थे । भारत का पहलवानी में पूरे विश्व में रोशन करने वाले पहलवान सुशील कुमार जब खुली जीप में मंत्री दीपक जोशी अपने सुरक्षाबलों के साथ चल रहे थे तो नगर का हर व्यक्ति, युवा, बच्चा उनकी झलक पाने को लालायित था । उनका स्वागत करने को आतुर था ।
खिलाड़ियों के फ्लैग मार्च का पूरे नगर में हुआ भव्य स्वागत।
569 Views