नालियों का पानी सड़को पर ..181 “कॉल” केवल ओपचारिकता।

413 Views

राजेश चौहान

बदनावर-राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त निर्मल ग्राम पंचायत  तिलगारा की हालत बहुत ही दयनीय है यहा चारो ओर गंदगी और कीचड़ का साम्राज्य है इससे ग्रामीणों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है यहा पुलिया चौराहे पर नालिया नही होने के कारण घरो का पानी मार्ग पर जमा हो जाता है जिसके चलते इस मुख्य चौराहे पर बड़े बड़े गड्ढे हो गये है तथा वर्षा काल चलते इन गड्डो में पानी भरा रहता है जो कई बार विवाद का कारण बन जाता है यहां पर बैंक,मेडिकल स्टोर्स,गैस एजेंसी तथा मुख्य मार्ग होने से यहां से बदनावर , रतलाम,पेटलावद,सरदारपुर आदि साहरो की यात्रा के लिए यही से बसे मिलती है जिससे यात्रा करने वाले यात्रियों को एव राहगीरों को यहा से गुजरने पर हमेशा फिसलने का भय बना रहता है चौराहे के रहवासि कृष्णा पटेल ने बताया कि हमने कई बार cm हेल्पलाइन(181)पर काल किआ किन्तु आज तक इस ओर ध्यान नही दिया गया इसके चलते यह कहा जा सकता है कि 181 काल मात्र औपचारिकता भर है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »