देवास-भाजयुमो मंडल खातेगांव द्वारा मंगलवार को मां नर्मदा के तट नेमावर पर स्वच्छता अभियान के तहत सफाई की गई। जिसमें युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विरेंद्रसिंह राजावत सहित अन्य भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने घाट की सफाई की व स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान किसान मोर्चा जिला महामंत्री अखिलेश खोजा, नेमावर नगर अध्यक्ष प्रवीण हथेल, शक्तिसिंह चावड़ा, पप्पू पंवार, प्रकाश पटेल, अकलेश पंवार, चिन्मय तिवारी, सौरभ सोलंकी, मयूर साहू, विशाल वर्मा, इंद्रपाल भीचर, ललित विश्नोई, शंकेश शर्मा, परमानंद पटेल, मंगल केवट, सनी तोमर, रोहित जोशी, भानु तोमर, नरेंद्र यादव, राहुल व्यास, राम तिवारी एवं समस्त युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित थे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रारंभ किए गए स्वच्छ भारत अभियान के तहत युवा मोर्चा ने नर्मदा घाटों पर सफाई कर स्वच्छ भारत अभियान की पहल को सार्थक किया
गांधी जयंती पर युवाओ ने की नर्मदा नदी के घाटों की सफाई।
579 Views