स्वच्छता का संदेश देकर मनाई गांधी जयंती।

525 Views

देवास-आज दिनाँक 2 अक्टूबर 2018 को गांधी जयंती के उपलक्ष्य में माहाँकालेश्वर सामाजिक कल्याण संस्था द्वारा स्वछता सर्वेक्षण 2018-19 के अंतर्गत सभी को स्वछता सवेक्षण के बारे में बताया गया । जिला विधिक सहायता केन्द्र जिला न्यायालय देवास से पेरालीगल वोलंटियर जितेंन्द्र जोशी द्वारा इस्लाम पूरा , शान्तिपुरा , लाला लाजपत राय मार्ग , देवास की महिलाओ ने कानूनन संबंधित प्रक्रियाओं को जानने के लिए काफी मात्रा में एक्त्रित होकर जानकारी का लाभ लिया गया। । साथ ही साथ स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की मासिक बचत जमा करवाकर बैठक ली गयी। सभी महिला एवं पुरुषों को मतदाता जागरूकता के बारे में समझाते हुए अपने मत का सही उपयोग करने के बारे में जानकारी प्रदान की गई तथा रैली निकालकर लोगो को प्रेरित किया गया। उसके बाद स्वछता अभियान माता टेकरी पर जाकर चलाया गया जहा मुख्य रूप से पॉलीथिन को हटाया गया । उसके बाद शिप्रा तट पर जाकर स्वछता अभियान किया गया। तथा घाट की साफ सफाई की गई। इस अवसर पर जन अभियान परिक्षद के जिला समन्वयक मौजूद थे, तथा cmcldp स्टूडेंट्स मौजूद रहे एवम परामर्शदाता भी उपस्थित थे जिनके आतिथ्य में सफल आयोजन हुआ।
सधन्यवाद ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »