*अवैध शराब के खिलाफ हुई कार्यवाही*
*बड़वानी कपिलेश शर्मा -* कलेक्टर श्री अमित तोमर के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री माधुसिंह भयड़िया के मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर आबकारी विभाग द्वारा वृत्त सेंधवा के ग्राम डोंगरगांव में नवलसिंह के रिहायशी मकान में 1600 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया तथा मौके से आरोपी फरार हो गया। एवं एक अन्य स्थान पर जमीन में गढ़े दो केनो में 40 लीटर स्प्रिट बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
इसी प्रकार ग्राम गवाड़ी में किराना दुकान से 40 देशी पाव विदेशी मदिरा एवं 10 बोतल बीयर जब्त कर कुल 3 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। उक्त कार्यवाही में वृत्त प्रभारी एसएस मोरे, आबकारी उपनिरीक्षक श्री राकेश मण्डलोई, बीएस जमरा, केकेशर्मा, राजेन्द्र जायसवाल, सुदेश आचार्य, विजय चंदेल, प्रदीप भावसार, गंगा सोलंकी, राधेश्याम मण्डलोई, रमेश जोराग्या, महेश गुप्ता एवं अन्य स्टाफ का सहयोग रहा।
अवैध शराब के खिलाफ हुई करवाई।
498 Views