देवास/खातेगांव-इंदौर-बेतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। मार्ग पर इतने बड़े-बड़े गड्ढे हैं कि प्रतिदिन मोटरसाइकिल चालक इन गड्ढों में गिरते पड़ते हैं लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं l मिली जानकारी अनुसार बिलोदा से रेहटी जा रहे पहलाद पिता मांगीलाल बैरागी 38 वर्ष निवासी ग्राम बिलोदा पीछे बेठेभगतराम पिता रामेश्वर बैरागी 25 वर्ष निवासी बिलोदा, गंभीर रूप से घायल हो गये। दूसरी ओर मांथनी से अमोदा आ रहै ,फत्तु पिता कृष्णा उम्र 40साल निवासी,मांथनी,कालु आदीवासी ,रमेश पिता सामु 30 वर्ष,माथनी,तीनो एक मोटरसाइकिल से अपने रिश्तेदार केदार के यहा अमोदा जा रहे थै। जहां ग्राम बरबई खेडाके पास मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई।जिसमे पांचो गंभीर रूप से घायल हो गए।घायल पहलाद ने बताया की नई गाड़ी होने के कारण नंबर अभी नहीं आये।वही घायल फत्तु की गाडी मे नंबर नही डले हुए थै।100 डायल की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य खातेगाव लाया गया।जहां डां गणपत सिंह बघेल के द्वारा प्रथमिक इलाज कर इन्दौर और हरदा रैफर किया गया
दो बाइक की भिड़ंत में 5 लोग गम्भीर घायल।
494 Views