देवास-
सोनकच्छ गंधर्वपुरी फाटे पर सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे बाइक एमपी 37 एमके 6321 पर सवार दंपत्ति भगत सिंह पिता कान्हा व जमनाबाई पति भगत सिंह निवासी धनाना आष्टा को रोड क्रॉस करते समय भोपाल की ओर जा रही मध्यप्रदेश शासन लिखी हुई कार क्रमांक एमपी 13 सीसी 1060 ने टक्कर मार दी. टक्कर से दोनों पति-पत्नी घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। लेकिन आधे घंटे तक एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंच पाई.
इसके बाद समीप स्थित कुमावत सर्विस सेंटर के संचालक गजानंद कुमावत व अन्य लोगों ने घायलों को निजी वाहन से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.जहां दोनों घायलों को पैर में फैक्चर होने से प्राथमिक उपचार के बाद देवास रेफर कर दिया गया. उधर टक्कर के बाद चालक ने कार को भगाने का प्रयास किया लेकिन कार के एयरबैग खुल जाने से कारण कुछ दूर जाकर कर रुक गई.
जिसे लोगों ने पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दी.थाना प्रभारी मनीष मिश्र ने बताया कि कार को जप्त कर लिया है कार चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया जा रहा है कार में लोक निर्माण विभाग उज्जैन के अधिकारी भोपाल जा रहे थे