अनिल उपाध्याय
कन्नौद
कन्नौद नगर में गांधी के जन्मदिवस को सेवा दिवस के रुप मे मनाया गया। 2. अक्टूबर मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक रविदास मंदिर प्रांगण वार्ड नं.10 कन्नौद में विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया! इस अवसर पर 335 मरीजों का विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा परीक्षण किया एवं दवाइयां वितरित की, इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम जी जाट,नगर परिषद अध्यक्ष दीपक जी अग्रवाल ,नगर परिषद उपाध्यक्ष भरत जी शर्मा भाजपा नगर अध्यक्ष अनोखी जी चौहान ,रुपेश जी शर्मा ,हरि जी करवाडा ,पार्षद संजय जी झांजोट व अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे । यह शिविर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ देवास एंव डॉ.वैद्य के न्यु आध्या हास्पिटल खांतेगांव के सौजन्य से संम्पन्न हुआ , इस शिविर मे सर्जन एंव एंडोस्कोपिस्ट डॉ.धर्मपाल वैद्य, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.सौरभ जैन, स्त्री एंव प्रसुती रोग विशेषज्ञ डॉ.शुभंकर, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला सह सयोजक दंत एंव मुख रोग विशेषज्ञ डॉ विजय पटेल, जिला कार्यसमिति सदस्य दंत एवं मुख रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि टाडा ,कन्नौद मंडल संयोजक जनरल फिजिशियन डॉ राजेश दुक्तावा, खातेगांव मंडल संयोजक जनरल फिजिशियन डॉ मुकेश यादव , नेत्र सहायक चिकित्सक डॉ. सुरेश मीणा , दंत एंव मुख रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल जाट ,फार्माशिस्ट राजकुमार राजपुत एंव नागेश्वर आंजने ने अपनी सेवाएं दि ।