अक्टूबर गांधी जयंती पर गायत्री परिवार द्वारा नशा मुक्ति रैली निकाली भाजपा के बैनर तले चला स्वच्छता अभियान

539 Views

अनिल उपाध्याय
देवास /
नशा ,भारत छोड़ो अभियान अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर पूरे भारतवर्ष में नशा भारत छोड़ो अभियान का शुभारंभ किया गया !जिस प्रकार से महात्मा गांधी जी ने 1942 में अंग्रेजों भारत छोड़ो अभियान चलाया था उसी प्रकार नशा भारत छोड़ो अभियान का शुभारंभ किया गया ! इस अवसर पर गायत्री परिवार खातेगांव ( देवास )द्वारा 2 अक्टूबर मंगलवार शाम 4:00 बजे से नशा मुक्ति रैली गायत्री शक्तिपीठ खातेगांव से किया गया, नशा मुक्ति रैली नगर के प्रमुख मार्गो से होकर पुणे: गायत्री शक्ति पीठ पर पहुंचेगी जहां पर नशा त्यागने वाले लोगों का सम्मान भी किया गयी!गायत्री शक्तिपीठ के राजेंद्र व्यास ने सभी लोगों के प्रति जहां आभार व्यक्त किया वहीं इसी अवसर पर देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्म जयंती 2 अक्टूबर को भाजपा मंडल खातेगांव के द्वारा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय खातेगांव के प्रांगण में झाड़ू लगाकर सफाई अभियान चलाया एवं स्वच्छता का संदेश दिया इस अवसर पर विशेष रुप से भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ आर एन यादव जिला महामंत्री नरेंद्र चौधरी भाजयुमो जिला अध्यक वीरेंद्र सिंह राजावत वरिष्ठ भाजपा नेता रामेश्वर जी यादव नपा उपाध्यक्ष दिनेश राबड़ीया विशेष रुप से उपस्थित थे यह जानकारी राजेश गोस्वामी ने दी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »