476 Views
देवास। सोनकच्छ के ग्राम दौलतपुर में 15 वर्षीय बालक अपने पिता के साथ खेत पर सोयाबीन काटने गया था। इस दौरान बालक कुए पर नहाने गया और वो कुए में गिर गया। बताया जा रहा है कि कुआ 60 फिट गहरा है। जिसे निकलने की कोशिश की जा रही है। जानकारी के अनुसार पवन मालवीय अपने बेटे राहुल उर्फ लक्की मालवीय 15 वर्ष निवासी दौलतपुर के साथ खेत पर सोयाबीन काटने गया था। पिता इसी दौरान भेस लेने चले गए और लक्की कुए पर नहाने चला गया। नहाने के दौरान लक्की कुए में गिर गया और वो कुए के अंदर करीब 20 फिट नीचे फंस गया।पुलिस प्रसाशन रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। कुए से मोटरों को लगाकर पानी निकाला जा रहा है। मोके पर 108 के ईएमटी राजेंद्र कुमार और पायलट रोहित पटेल भी मौजूद है