551 Views
*क़ुक्षी।।
नगर के अतिप्राचीन देवी श्री महालक्ष्मी मंदिर पर आज देवी श्री महालक्ष्मी के जन्मोत्सव(भादवी अष्टमी) पर आज प्रातः से दर्शनार्थियों का तांता लगा हुआ है।
श्री महालक्ष्मी सेवा समिति ओर ॐ ग्रुप के सय्युक्त तत्वावधान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए प्रातः देवी श्री महालक्ष्मी की प्रतिमा का अभिषेक के पश्चात मनमोहक अंगी रचना कर श्रृंगारित किया गया। सन्ध्या महाआरती के पश्चात महाप्रसादी का वितरण किया गया। ग्राम नर्मदानगर की भजन मंडल द्वारा देवी आराधना में सुमधुर भजनों से श्रद्धालुओं को आनंदित किया।