483 Views
बदनावर (राजेश चौहान)तहसील मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त ग्राम पंचायत तिलगारा में शासकीय स्कूल प्रांगण में स्थापित गांधी प्रतिमा अपनी हालत पर आंसू बहा रहीं है
जहा पूरे देश मे महात्मा गांधी के नाम से स्वछता अभियान चलाया जा रहा है वही तिलगारा में गांधी प्रतिमा के चारो ओर गंदगी परसि रहती है यहा जवाबदार मात्र साल भर में तीन बार ही गांधी की शुध लेते है (15अगस्त,26 जनवरी ओर गांधी जयंती)पर मात्र औपचारिकता कर इतिश्री कर लेते है