देवास-टोंकखुर्द में कांग्रेस जनों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया उसके पश्चात उपस्थित वक्ताओं द्वारा उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया ।कवि लियाकत पटेल ने देश भक्ति से ओत-प्रोत कविता का पाठ किया ।इस अवसर पर देवास जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष चंदर सिंह अम्लावतिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भरत पटेल, मंडी डायरेक्टर विक्रम सिंह गालोदिया, जिला पंचायत सदस्य छतरसिंह नागर, पांदा सरपंच आनंद सिंह बापू ,राजेश धाकड़ ,मांगीलाल रैकवाल, पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष मंदरूप बामनिया, पार्षद आरिफ पटेल,अतीक शेख,हकीम मंसूरी,हरिसिंह गल्लाखेड़ी,न्यामत पठान, गुलाब सिंह चावड़ा,सद्दाम पटेल, इकबाल पटेल, शिवनाथ काका,समीर मंसूरी, एजाज शेख,कवि लियाकत पटेल, ओम प्रकाश टेलर, मुकेश राठौर,शानू शेख, जावेद मंसूरी,बाबू डाक्टर रतन मालवीय आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन शाहिद सिद्दीकी ने किया तथा आभार नगर परिषद उपाध्यक्ष रऊफ कुरेशी ने माना।
कांग्रेस ने शास्त्री एवं गांधी जयंती मनाई।
475 Views