देवास-)।ग्राम डेहरिया पेठ (बड़ली) तहसील सोनकच्छ निवासी जसपालसिंह पिता फतेह सिंह सैंधव उम्र लगभग 28 वर्ष कल दिनांक 01 अक्टूबर अपने मौसाजी के घर ग्राम आगरोद तहसील टोंक खुर्द समाचार लेने हेतु आया हुआ था आज सुबह लगभग 09 बजे आगरोद से वापिस घर जाने का बोल कर निकला था उसने निकलने के पहले डेहरियाटोंक मे अपने मामा के लड़के अरविंद को फोन लगा कर बोला कि में आगरोद आया हूँ अब घर जा रहा हूँ, टोंकखुर्द में मिलेगा क्या तो अरविंद ने बताया कि में तो भलाई पगड़ी रस्म में जा रहा हूँ तू जिरवाय रोड पर मिल लेना जब अरविंद टोंकखुर्द से ग्राम भलाई जा रहा था तो जसपालसिंह टोंक खुर्द जिरवाय के बीच सड़क किनारे अपनी मोटरसाइकिल के पास नीचे जमीन पर बेहोशी की हालत में पड़ा दिखा जसपाल को इस हालत में देखकर अरविंद घबरा गया तभी ग्राम भलाई कार्यक्रम में जाने वाले उसके और परिचित आ गये वह उनके साथ जसपाल को लेकर टोंकखुर्द सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आया जंहा मेडिकल ऑफिसर डॉ धर्मेंद्र चौधरी ने जसपाल को मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण प्रथम दृष्टया हार्ट फेल होना बताया जसपाल की मौत की सूचना मिलने पर पिता फतेह सिंह और छोटा भाई रवि टोंकखुर्द पहुंचे उन्होंने बताया कि चार महीने पहले भी जसपाल को सीने मे दर्द की शिकायत हुई तब देवास ईलाज करवाया था । घटना स्थल भौंरासा थाना क्षेत्र होने के कारण टोंक खुर्द पुलिस ने जीरो पर मर्ग कायम कर मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
घर से निकला युवक सड़क किनारे मृत मिला।
513 Views