बीएनपी में हिन्दी पखवाड़े पर प्रश्नमंच का आयोजन

464 Views

बीएनपी में हिन्दी पखवाड़े पर प्रश्नमंच का आयोजन
देवास। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के तत्वाधान में पखवाड़े का आयोजन सीनियर क्लब, बीएनपी देवास में आयोजित हो रहा है। समिति की ओर बीएनपी के सदस्य सचिव सहायक प्रबंधक (राजभाषा) संजय भावसार ने बताया कि भारत सरकार गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार नराकास के तत्वाधान में यह आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बैंक, बीमा, उपक्रमों आदि केन्द्रीय सरकार के 42 कार्यालय इस समिति के अंतर्गत कार्यरत है। इस वर्ष भी हिन्दी पखवाड़े में प्रश्नमंच का आयोजन बीएनपी तथा सीनियर क्लब में किया गया। बीएनपी में प्रश्नमंच प्रतियोगिताओं के निर्णायकों में उप प्रबंधक अखिलेश गुप्ता एवं एस. सुगुमार द्वारा प्रश्न पूछे गए। जिनका प्रतियोगियों द्वारा उत्तर देने पर पुरूस्कार दिए गए। जिसमें निर्णायकों में सेवा निवृत्त उप तकनीकी अधिकारी, बीएनपी क्वीज मास्टर ओम वर्मा और आयकर अधिकारी राजेन्द्र आत्रे थे। समिति के अध्यक्ष एवं बीएनपी महाप्रबंधक राजेश बंसल ने समस्त केन्द्रीय कार्यालयों को एवं बीएनपी में हिन्दी पखवाड़े पर प्रतियोगिता में भाग लेने पर बधाई दी। आभार आपरेटर हृदयेश गेहलोत ने माना। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कनिष्ठ कार्यालय सहायक फूलवती अलावा का सहयोग रहा। इस वर्ष से पुरूस्कार की राशि डिजिटल भारत के तहत पुरूस्कृत प्रतिभागियों के खातों में सीधे पहुचाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »