सीबीएसई क्लस्टर वाॅलीबाल प्रतियोगिताएँ कल से सेंधवा में
बड़वानी कपिलेश शर्मा -रघुवंश पब्लिक स्कूल सेंधवा जिला बड़वानी (म.प्र.) सीबीएसई स्कूलों के बीच तीन दिवसीय राज्यस्तरीय वाॅलीबाल प्रतियोगिता कल 03 अक्टूबर 2018 को प्रातः 09 बजे से प्रांरभ होकर दिनांक 05 अक्टूबर 2018 को सायं 05 बजे तक सम्पन्न होगी।
दिनांक 03 अक्टूबर 2018 को क्षेत्रीय विधायक श्री अंतरसिंह आर्य (मंत्री मध्यप्रदेष शासन) एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती बंसतीबाई यादव एवं नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री अशोक (छोटू) चोधरी द्वारा प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा।
संस्था के प्रचार्य श्री एसके सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता में मध्यप्रदेष के सभी प्रमुख शहरों इन्दौर, भोपाल, ग्वालियर, रीवा, सतना, उज्जैन, जबलपुर, शहडोल, भिंड, मुरैना, सागर, रतलाम, मंदसौर, छिंदवाड़ा एवं सम्पूर्ण निमाड़, आदि सभी शहरों से 120 से अधिक स्कूल प्रतियोगिता में भाग ले रहें है। प्रतियोगिता में अण्डर 19 और अण्डर 17 के बालक और बालिका वर्ग की टीमें भाग ले रहीं है। दिनांक 02 अक्टूबर 2018 को प्रातः 10 बजे से प्रतिभागी टीमों के आने का सिलसिला जारी है। प्रतियोगिता के लिए युद्धस्तर पर तैयारी चल रही है। अब तक की जानकारी के अनुसार इस प्रतियोगिता में 1200 से अधिक बालक बालिकाएँ टीमें भाग ले रही है।
सभी प्रतियोगीयों के रूकने के लिए मंगल भवन, श्री गार्डन, शांति पेलेस, अमन पेलेस, स्कूल होस्टल, में व्यवस्था की गई है। भोजन व नाष्ते की व्यवस्था रघुवंश पब्लिक स्कूल प्रांगण में की गई है।
बच्चों के मनोरजंन के लिए डीजे, स्टालस् लगाई जाएगी,
बच्चों का उत्साह देखकर रघुवंश पब्लिक स्कूल में एक मेले का वातावरण निर्मित हुआ। संस्था के डायरेक्टर हरीश रघुवंशी ने अभिभावको एवं खेलप्रेमीयों से निवेदन किया है कि सेंधवा में पहली बार राजस्तरीय वाॅलीवाल महाकंुभ आयोजित हो रहा है। अतः आप सादर आंमत्रित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए।