554 Views
*कुक्षी:-गाँधी जंयति व लाल बहादुर शास्त्री जंयति के अवसर पर यूनिक एकेडमी के बच्चे व स्कुल स्टाफ ने कुक्षी बस बस स्त्टैं्टैंडड पिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, ततपश्चात सिवील अस्पताल जाकर मरिजो को फल वितरित किये,इस अवसर सभी बच्चों को डाँ. नितिन जी पाटीदार व डाँ.अभिषेक जी रावत ने अस्पताल की व्यवस्थाओं से परिचय करवाया,संस्था के संचालक चितरंजन पांडा,जयगोपाल पाटीदार व विजय पाटीदार भी उपस्थित थे ,संस्था प्राचार्य श्रीमति स्मरिता पांडा के द्वारा बच्चों को महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के देश के प्रति योगदान बारे मे अवगत करवाया।*