523 Views
देवास। माँ चामुण्डा की टेकरी के सौंदर्यीकरण एवं चहुमुखी देवास के विकास में काई कसर नही रखूंगी। उक्त उद्गार गायत्रीराजे पवार ने माँ चामुण्डा सेवा समिति द्वारा अभिनंदन समारोह में कहें। श्रीमती पवार ने कहा कि अभी हर मोहल्ले, धार्मिक स्थलों में सौंदर्यीकरण का कार्य प्रगति की ओर है। समिति के तुकाराम चौबे, नरेन्द्र मिश्रा, मूलचंद चौधरी, शशिकांत गुप्ता, रामेश्वर जलोदिया, बंशीलाल व्यास, प्रदीप लाठी, इंदरसिंह गौड़, शिवनारायण पाठक, अफजल भाई, उम्मेदसिंह राठौड़, दिनेश सावलिया, महापौर सुभाष शर्मा, सभापति अंसार अहमद, विजय पंडित, राजेश गोस्वामी, संकेत सुपेकर आदि ने किया।