*अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता के प्रति कृत संकल्पित रहने की शपथ वार्डवासियों ने ली*
सेंधवा – सद्भावना ओर स्वच्छ भारत का सपना देखने वाले महात्मा गांधी की 150 जयंती के उपलक्ष में आज वार्ड नम्बर 17 20 21 नालेपार में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगरपालिका द्वारा क्षेत्र में डस्टबिन बाटकर स्वछता अभियान का शुभारंभ किया गया आज दोपहर 1 बजे पुरानी सब्जी मंडी में कार्यकम की शुरुवात की गई जिसमें मंचासीन अतिथि नगरपालिका अधयक्ष बसन्तीबाई यादव उपाध्यक्ष छोटू चौधरी पूर्व अध्यक्ष अरुण चौधरी मोहन जोशी पार्षद मनोज वर्मा दीपक शर्मा सुधीर गुले मेधा एकडी कृष्ना पालीवाल लता दीदी थी कार्यक्रम की शुरुवात में अतिथियों में महात्मा गांधी की मूर्ति पर माला चढ़ाकर कार्यक्रम की सुरुवात की अतिथियों का स्वागत श्वेता जैन अशोक जैन रमेश पाल पीयूष शाह सन्तोष जैन कमल जायसवाल आदि ने किया इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष ने सेंधवा वासियो से अपील की कीआज गांधी जयंती पर सभी लोग संकल्प ले कि वह अपने शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने ने नगर पालिका को सहयोग करेगे भाजपा नेता मोहन जोशी ने सभी रहवासी से कचरे को नगरपालिका की गाड़ियों में ही कचरा डालने की अपील की पार्षद मेधा एकड़ी ने भी सम्बोधित किया इसअवसर पर भाजपा नेता नीलेश जैन ने स्वच्छा की शपत दिलवाई मैं गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करूंगा. मैं शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा. हर वर्ष सौ घंटे यानी हर सप्ताह दो घंटे श्रम दान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा. मैं न गंदगी करूंगा, न किसी और को करने दूंगा. सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मोहल्ले से, मेरे गांव से और मेरे कार्यस्थल से शुरुआत करूंगा. मैं यह मानता हूं कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और न ही होने देते हैं. इस विचार के साथ मैं गांव गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा. मैं आज जो शपथ ले रहा हूं वह अन्य सौ व्यक्तियों से भी करवाऊंगा. ताकि वे भी मेरी तरह सफाई के लिए सौ घंटे प्रयास करें. मुझे मालूम है कि सफाई की तरफ बढ़ाया गया एक कदम पूरे भारत को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा. कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र गाडवे ने ओर आभार प्रखर शर्मा ने माना ।
*अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता के प्रति कृत संकल्पित रहने की शपथ वार्डवासियों ने ली*
508 Views