सेंधवा-वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश के तत्वाधान में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष में सद्भावना वाहन रैली का आयोजन किया गया वाहन यात्रा वैश्य समाज द्वारा प्रातः 10:00 बजे वैश्य सेवा घर से प्रारंभ हुई यात्रा नगर के मुख्य मार्गों जवाहरगंज सन्तविनोबा मार्ग सदर बाजार एबी रोड से होती वैश्य सेवा घर पर समाप्त हुई रैली में समाज जन वैश्य एकता जिंदाबाद ओर भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे वाहन रैली में वैश्य समाज के दीपक लालका, गिरधारी जी गोयल, निलेश जैन, चेतन सिंहल, नवरतन माहेश्वरी, नवल भूतड़ा, विजय मंडलोई, मुकेश गोयल, दिलीप मंगल, दिलीप कानूनगो, प्रशांत जैन, अशोक जैन, गिरिश नागडा, मोनू मित्तल, पवन गोयल, राजेंद्र गोयल, संदीप सोनी, मुकेश भूतड़ा,पियुष शाह, भूपेन गुप्ता, हरीश कानूनगो, मनोजज कानूनगो, अजय नेवटिया, अनिलज मंगल, सौरभ गर्ग, आशिषज भुतडा, राजेश गर्ग आदि, उपस्थीत रहे।
वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश के तत्वाधान में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष में सद्भावना वाहन रैली का आयोजन किया गया
498 Views