विद्युत मण्डल की लापरवाही से युवक की जान पर बन आयी।

505 Views

देवास-खतेगांव ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत मंडल की लापरवाही के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। रविवार को भी एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया जहां तिवडिया से तिकवाडा मार्ग पर विद्युत मंडल के कर्मचारी सड़कों पर तार फैलाकर विद्युत का कार्य कर रहे थे। इसी समय तिवडिया से तिकवाड़ा मार्ग से होकर प्रतिदिन की तरह अपने खेत पर खेती कार्य के लिए जाते समय ग्राम तिकवाड़ा में मुकेश पिता जगदीश व्यास सड़कों पर फैले तार की चपेट में आने से उनकी गले की श्वास नली कट गई मुकेश के परिजन पुरुषोत्तम व्यास बताते हैं कि विद्युत मंडल की लापरवाही से यह हादसा हुआ। बिना किसी संकेत के विद्युत मंडल के कर्मचारी सड़कों पर तार ठेला का कार्य कर रहे थे।जबकि विद्युत मंडल को सड़क क्रास लाइन में कार्य करते समय या तो मार्ग अवरुद्ध करना चाहिए या किसी भी प्रकार के सांकेतिक दिशानिर्देश बनाना चाहिए। इसके कारण गंभीर हादसा हुआ। किसान मुकेश पिता जगदीश व्यास अपनी मोटरसाइकिल से खेत में जा रहे थे।उसी दौरान सड़क पर पहले यह तार उनके गले में लगे और उनकी श्वास नली कट गई उन्हें तुरंत घायल अवस्था में ही डायल 100 को फोन लगा कर अपने परिजनों को सूचना दी। डायल 100 और परिजन ने मौके से गंभीर अवस्था में मुकेश को खातेगांव के पुष्प दीप हॉस्पिटल में भर्ती कराया।जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में इंदौर रेफर किया वर्तमान में मुकेश बॉम्बे हॉस्पिटल इंदौर में जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहा है।विद्युत मंडल की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ वहीं व्यास बताते हैं कि जब इस संबंध में लाइनमैन से चर्चा की तो वहां भी उल्टा हम पर ही रोक जमाते हुए कहता है कि कानून क्या होता है मैं बता दूंगा और तुम्हारे खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर आऊंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »