छात्राओ को साइकिल वितरित की।

519 Views

देवास-शिक्षा से ही समाज एंव राष्ट्र का निर्माण संभव हैं,शिक्षा के द्वारा हीं व्यक्ति अच्छा नागरिक बनता हैं।अनुशासन,ज्ञान एंव नैतिकता का आधार ही शिक्षा हैं।सीएम शिवराजसिंह चौहान की इस महत्वाकांक्षी योजना से ग्रामीण छात्र-छात्राओ को विधालय में नियमित रूप से आकर अध्यापन करनें में सुविधा होगी।यह बात पुर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गोपीकृष्ण व्यास नें सोमवार को स्थानीय कन्या हाई स्कूल सतवास के स्कूल परिसर में निशुल्क साईकिल वितरण कार्यक्रम के दौरान कहीं।विधालय की 141 बालिकाओ को सायकल प्रदान की गई।इस अवसर पर नपं.अध्यक्ष प्रतिनिधी वहीद खां सदर,भाजपा नगराध्यक्ष रमेष जायसवाल,पुर्व नपं.उपाध्यक्ष विनोद राठी,सांसद प्रतिनिधी अंकित जायसवाल,सेवकराम गुर्जर,भाजयुमो अध्यक्ष गोलू राठौर आदि उपस्थित थें।इस अवसर पर उपस्थित भाजपा मंडल अध्यक्ष जयप्रकाष षर्मा नें बताया कि प्रदेश की शिवराज सरकार नें स्कूली बच्चों के लिये पुस्तके,गणवेश,साईकिल से लेकर लेपटाप देंने की योजना बनाई हैं।अब विद्यार्थीयो का कर्तव्य हैं कि वें अच्छी पढ़ाईकर एक सशक्त व शिक्षित राष्ट्र का निर्माण करें।शाउमावि सतवास में भी 142 विद्यार्थीयो को मिली साईकिल-इसी प्रकार स्थानीय षाउमावि सतवास में भी 142 विद्यार्थीयो को साईकिल वितरण की गई।इस अवसर पर भाजपा के पुर्व जिलाध्यक्ष गोपीकृष्ण व्यास,मंडल अध्यक्ष जयप्रकाष षर्मा,भाजपा नगराध्यख रमेष जायसवाल,महाविधालय जनभागेदारी समिती अध्यक्ष विनोद राठी,सांसद प्रतिनिधी अंकित जायसवाल,विधायक प्रतिनिधी योगेष जैन आदि उपस्थित थे।अतिथी स्वागत संकुल प्रभारी चन्द्रषेखर बरेठ नें किया।संचालन मनोज दुबे नें किया व आभार प्रमोद गौर नें माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »