देवास-आदिमजाति कल्याण विभाग के छात्रावास में 12 विद्यार्थी बीमार थे। अधिक्षक ने उपचार उपरान्त परिजनो के सुर्पुद किया। विधायक ने कहा की विधार्थी की छुटटी क्यो की गई।में दल भेज कर उपचार करवाता ।
जानकारी के अनुसार शासकीय आदिमजाति कल्याण विभाग के छात्रावास में वायरल बिमारी से 12 विघार्थी बिमार हो गए। अधिक्षक ने प्राथमिक उपचार करवाय कर नोडल कें निर्देश पर परिजनो के सुर्पद किया । मामले की जानकारी बागली विधायक चंपालाल देवडा को लगी। उन्होने छात्रावास में जाकर स्थिति का जायजा लिया तो पता चला की विधार्थी को प्राथमिक उपचार करवा कर परिजनो के सुर्पुद किया । पुंजापुरा के बालक छात्रावास में मोसमी बिमारी से रविन्द्र निगम कमल आचार्य शुभम सिसोदिया, अर्जुन सिसोदिया,सचिन भार्गेव करीब 12 विधार्थी मोसमी बिमारी से बिमार थे । अधिक्षक ने प्राथ्मिक उपचार करवा कर नोडल अधिकारी को अवगत करवाया । नोडल अधिकारी ने निर्देश दिया की प्राथमिक उपचार करवा कर आवेदन पत्र प्राप्त करके परिजनो को सुर्पुद कर दो बिमार विधार्थी की जानकारी बागली विधायक चंपालाल देवडा को लगी।उन्होने छात्रावास का निरिक्षण किया तो पता चला की सभी बिमारी बच्चो की छुटटी कर दी गई।तब उन्होने नाराजी व्यक्त करते हुई कहा की यदि विधार्थी बिमार थे तो हम अवगत करवाना था। हमारे द्वारा डाक्टरो का दल भेजा कर उपचार किया जाता लेकिन छुटटी क्यो दी गई । इस मामले में छात्रावास अधिक्षक राजेन्द्र पंवार से चर्चा की तो उन्होने बताया की विद्यार्थियों की तबीयत खाराब होने की स्थिति में समीप शासकीय दवाखाना मे उपचार करवा कर वरिष्ठ नोडल अधिकारी दशरथ मुकाती को दुरभाष पर अवगत कराया गया । उनके द्वारा निर्देश दिये की विद्यार्थियों का प्राथमिक उपचार करावा कर परिजनो के सुर्पद कर दो । हमारे द्वारा विधार्थी से आवेदन प्राप्त करके परिजनो के सुर्पद किया गया । इस मामले में बागली विधायक चंपालाल देवडा ने बताया की हमे ग्रामीणो के द्वारा अवगत किया गया की पुंजापुरा छात्रावास में काफी विघार्थी बिमार है मेने छात्रावास में जाकर देखा तो सभी बिमारी विघार्थी की छुटटी कर दी गई । मेरे द्वारा देवास कलेक्टर श्रीकान्त पांण्डे को अवगत किया गया की पुंजापुरा छात्रावास में जो अधिक्षकपदस्थ है जिन्हे तीन तीन कार्य दें रखे है। स्कुल में भी पदस्थ है जनषिक्षक भी। ऐसी स्थिति में छात्रावास केसे संचालित होगा ।तब कलेक्टर ने कहा की में मामले की जांच करवाता हु ।
छात्रावास में विद्यार्थी बीमार..विधायक ने कलेक्टर को अवगत कराया।
548 Views